FeaturedJamshedpur

हर असंभव को संभव करती हैं भारतीय सेनायें : सुशील सिंह

सोनारी आर्मी कैंप परिसर में 100 पौधे लगाए गए

जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने इस वर्ष कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, युद्ध वीरों एवं शहीदों के सम्मान में पूरे सप्ताह पौधा वितरण, पौधारोपण एवं कारगिल विजय दिवस के दिन श्रद्धांजलि का प्रोग्राम गोलमुरी पुलिस लाइन में रखा गया था। जिसमें शहर के अनेक क्षेत्रों में पौधारोपण का कर्यक्रम किया गया। सप्ताह के अंतिम दिन आर्मी कैम्प सोनारी में सौ पौधे सागौन आंवला कटहल अमरूद नीम काजू आम जामुन के पेड़ यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मोहित सहाय की अनुमति एवं ऑनरी लेफ्टिनेंट राधेश्याम एवं उनकी टीम के सहयोग से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की फिटनेस टीम जय हो के (फौजी एण्ड फ्रेंड्स) सदस्यों ने मिलकर लगया।
यू

इस मौके पर गौरव सेनानियों एवं जय हो के सदस्यों के जोश को देखकर यूनिट के एस एम साहब ने इस नेक कार्य की खुले मन से सराहना की। पेड़ लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जबकि पूरा विश्व कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिए। पौधारोपण के बहुद्देशीय फायदे होते हैं। इसके लिए पूरी टीम को यूनिट की तरफ से एस एम साहब ने बधाई दी एवं भविष्य में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन डॉक्टर कमल शुक्ला राजू रंजन ने किया जबकि सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यबाद जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया।
कार्य्रकम को सफल बनाने में ऑनरी लेफ्टिनेंट देवानंद सिंह अनिल राय डॉक्टर ताहिर हुसैन जावेद हुसैन प्रोफेसर सुभाष चंद्र मनीष आकाश रोहिला दीप चक्रवर्ती जावेद खान मिथिलेश सिंह दिलीप कुमार नायडू दीपक कुमार महेश जोशी सपत्नी एवं आर्मी कैम्प के वीर जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button