FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड में भले ही गठबंधन सरकार में एक साथ हैं, लेकिन गठबंधन में भी गांठ है

सोना राम सिंकु को मंत्री पद मिलने या नही मिलने का इंतजार भाजपा को बेसब्री से, किस करबट लेगी झारखंड की राजनिति यह तो 16 के बाद ही देखने को मिलेगी

संतोष वर्मा

चाईबासा।मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाना महज 27-28 घंटा यानी 16 फरवरी को होना है।मंत्रीमंडल का विस्तार होने में एक ही दीन बचें है और इस मंत्रीमंडल में अपनी जगह बनाने के लिए यदी सबसे बड़ी बाधक बन रही है या दबाव बनाया जा रहा है तो दिशोम गुरू शिबू सोरेन के बड़ी बहु स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी सह विधायक सिता सोरेन है।हलांकि सिता सोरेन को विधायक बनाने में गुरू जी शिबु सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सबसे बड़ा योगदान है जिसका एहसान विधायक सिता सोरेन को मानना चाहिए खैर मामला जो भी हो लेकिन वह परिवारीक कलह माना जा रहा है।दुसरी ओर लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए झामुझो के शीर्ष नेता मंत्रीमंडल के गठन होने में कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती है।वहीं यह भी कयाश लग रही है नये पुराने चेहरे लानें के चक्कर में कहीं गठबंधन में बिखराव ना हो जाए जिसका खामियाजा भूगतना पड़े.इधर यदी दुसरी ओर गौर करने वाली बातें यह है की सोना राम सिंकु को मंत्री पद मिलने या नही मिलने का इंतजार भाजपा को बेसब्री से है।राजनीतिक सूत्रों से झामुमो नहीं चाहती कोल्हान से कांग्रेस कोटा से आदिवासी हो समाज के विधायक को मंत्री बनाया जाय। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम लोकसभा की सासंद श्रीमति गीता कोड़ा के मान सम्मान बढ़ाने के लिए कोल्हान के मात्र कांग्रेस पार्टी के युवा हो आदिवासी विधायक सोना राम सिंकु को मंत्री बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश के बड़े नेता के हवाले से जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी से कोल्हान के एक मात्र हो आदिवासी विधायक को मंत्री नहीं बना रही है।भाजपा ताक में है कि जगन्नाथपुर के विधायक को मंत्री नहीं बनाकर कोड़ा दंपति का राजनीतिक कद को छोटा करने का एक योजना है,भाजपा इसका लाभ लेने के लिए 16 फरवरी का इंतज़ार कर रही है। पुरे देश में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं का रुख भाजपा की ओर किए हुए हैं। झामुमो के लोग भी कोड़ा दंपति का राजनीतिक कद को छोटा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, भले ही गठबंधन सरकार में एक साथ हैं। गठबंधन में भी गांठ है।झामुमो के कोल्हान प्रमंडल के आदिवासी कोटा के विधायक को मंत्री पद दे कर कांग्रेस पार्टी के साथ साथ कोड़ा दंपति को मज़बूत होता नहीं देख सकता है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के वरिष्ट नेता ने दावा के साथ कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के एक करीबी से हाल के दिनों में मधु कोड़ा की मुलाकात हुई है,और बहुत ही सौहार्दपूर्ण ढंग से हुई है। गृह मंत्री अमित शाह के करीबी से दिल्ली में मुलाकात की चर्चा जोरों पर है। मधु कोड़ा के राजनीतिक कद को छोटा करने में कोई भी कसर नही छोड़ना चाहती है कांग्रेस पार्टी के ही विरोधी खेमा और झामुमो के कोल्हान के तीन विधायक है।हलांकी राजनितिक गलियारों की बात करें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का जलवा जहां कोलहान में है वहीं सिंहभूम की एक मात्र महिला सांसद गिता कोड़ा की छवी साफ सुथरी और जनमानस में अच्छी मजबुत पकड़ है।अब 16 फरवरी को किस करवट लेगी झारखंड की राजनिति यह मंत्रीमंडल गठन के बाद ही देखने को मिलेगी।इधर इस राजनितीक हलचल में सुनने को मिल रही है कि भाजपा झामुमो को ………

Related Articles

Back to top button