FeaturedJamshedpurJharkhand
तैलिक साहू महासभा ने निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। रविवार को शहीद निर्मल महतो की जयंती के मौके पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस स्थित स्वर्गीय निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि निर्मल दा के शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। निर्मल दा को लोग मसीहा मानते थे, उनके बलिदान से ही झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन उग्र रूप लिया और झारखण्ड अलग राज्य बना। मौके पर मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, अवधेश कुमार, सुमित साहू, सत्यदेव प्रसाद, कमलेश आदि मौजूद थे।