जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत अच्छादित करने के उद्देश्य से एक कैंप का आयोजन
जमशेदपुर: डुमरिया प्रखंड के चिंगड़ा गांव के नावाडीह सबर टोला में सभी सबर परिवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत अच्छादित करने के उद्देश्य से एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारी/ कर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस कैंप में कुल 28 सबर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा 5 सबर को कोविड-19 का टीकाकरण लगाया गया।
साथ ही आज 6 नए सबर का पेंशन का आवेदन प्राप्त किया गया। 8 सबर का आधार से संबंधित कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरिया अंचल अधिकारी डुमरिया, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी/ कर्मी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बैंक के कर्मी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता , मनरेगा के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर, रोजगार सेवक, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), 15 वे वित्त आयोग के कनीय अभियंता इत्यादि उपस्थित थें।