चोरी की घटनाओं के विरोध में भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में लोगों ने किया उलीडीह थाना पर विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर। विगत दिनों संकोसाई के श्याम नगर में हुई छः चोरी की घटना के आक्रोश में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उलीडीह थाना में किया आंशिक प्रदर्शन । लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर साफ झलक रही है उसके बाद भी चोर पुलिस के गिरफ्त से दूर है थाने में मौजूद उलीडीह थाना के प्रभारी ने भाजपा नेता विकास सिंह एवं स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि हर हाल में चोर पकड़े जाएंगे गस्ती तेज की जाएगी थानेदार ने कहा कि वह स्वयं उस क्षेत्र में सुबह तक गस्ती करना आरंभ कर दिए हैं मौके में उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया एक सप्ताह के अंदर अगर चोरी की घटना में विराम नहीं लगा तो स्थानीय युवकों के साथ टॉर्च और लाठी लेकर टोली बनाकर स्वयं स्थानीय लोग अपने जानमाल की रक्षा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी मौजूद थे गुंजन यादव ने कहा चोर और अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का संबंध पुलिस से होना चोरी की घटना को अंजाम दिलवा रहा है इस पर अगर विराम नहीं लगा तो पूरे जिले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत दो महीनों से चोरी की घटना लगातार घट रही है अगर प्रशासन मुस्तैद रहता तो चोरी की घटना नहीं घटती। राजू कुमार साव जिसके घर से सोने के आभूषण और नगद ₹25000 चोरी हो गए उसने बताया कि पांच वर्षों से पैसे की बचत कर पैसा इकट्ठा किया था जिसे चोरों ने चोरी कर लिया अब काम करने की हिम्मत नहीं कर रहा है। मौके में मुख्य रूप से गुंजन यादव,विकास सिंह, राजेश साहू, सुशीला शर्मा राकेश मंडल, राजू प्रजापति मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, सागर कुमार, राजू कुमार साहू ,जनार्दन शर्मा, सीता देवी, शकुंतला देवी ,ममता गोराई ,रंजू देवी, संजय शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।