चाईबासा में मतदाता जागरूकता के हेतु स्वीप के तत्वाधान से Sky Balloon लॉन्च किया गया
चाईबासा।आज 52 चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर स्थित Clock Tower (घंण्टा घर) परिसर में जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता के हेतु स्वीप के तत्वाधान से Sky Balloon लॉन्च किया गया। Sky Balloon के माध्यम से शहर वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
Sky Balloon में मतदान तिथि 13 मई, दिनांक अंकित किया गया है। जिला उपायुक्त ने मौके पर कहा कि हम सब को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और मतदान दिवस 13 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान भी करना चाहिए। बैलून लॉन्च कार्यक्रम के उपरांत जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाया गया और अपील भी किया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु वे अपने परिवार और आस- पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करेंगे।मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुश्री ईशा खंडेलवाल, चाईबासा बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चाईबासा एवं पश्चिम सिंहभूम के सदस्य सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।