चाईबासा टुंगरी ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में मिला छोटा बच्चा रोने की आवाज सुनकर लोगों ने किया रेस्क्यू
चाईबासा:रविवार को शाम करीब 6 बजे टुंगरी ओवर ब्रिज के पास झाड़ियों में एक बोरे में छोटा बच्चा पाया गया। खबर के मुताबिक पास से गुजर रहे वहाँ के स्थानीय निवासी निकेश नायक को छोटे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। रोने की आवाज सुनकर उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा तो एक बोरे में बच्चे को किसी ने वह छोड़ कर चला गया है। फिर वहाँ से उसको बरामद किया गया। उसके शरीर में हल्के चोट के भी निशान है।
निकेश ने मामलें की जानकारी जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय को दी। मानवीय संवेदनाओं के आधार पर त्रिशानु राय ने जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल को मामलें से अवगत करवाया। उपायुक्त के आवश्यक दिशा निर्देश के आलोक में प्राथमिक उपचार के बाद नवजात बच्चे को सुरक्षित-सकुशल चाईबासा सदर अस्पताल पहुँचाया गया।
सूचना पाकर चाईल्ड लाईन के सदस्य भी सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ एनआईसीयू कक्ष में नवजात शिशु को रखने का प्रबंध किया गया। मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ,स्थानीय निवासी निकेश नायक,अजय कुमार,बाजू दास, अंकित साह,शेकर निषाद,विशाल नायक,संदीप गोंड,पवन मिश्रा आदि मौजूद थे।