FeaturedJamshedpur

मैथिली भाषा संघर्ष समिति के द्वारा झारखण्ड के सभी विधायकों को गुलाब फूल के साथ ज्ञापन दिया जायेगा

जमशेदपुर-:आज मैथिली भाषा संघर्ष समिति झारखण्ड की एक बैठक समिति के सदस्यों के साथ संयोजक अमर नाथ झा की अध्यक्षता में स्वागतम बैक्ट हाल में हुई ।बैठक में मुख्य रूप से संघर्ष समिति के द्वारा बाबा बैद्यनाथ धाम से शंखनाद किया गया जनजागरण एवं बैठक की विस्तृत चर्चा हुई देवघर के बैठक में मैथिली भाषा भाषियों ने बहुत ही मजबूती से मैथिली भाषा संघर्ष हेतु अपनी भूमिका देने की बात कही ।आज आगामी योजना पर विचार किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन दिया जायेगा साथ ही झारखण्ड के सभी विधायकों को गुलाब फूल के साथ ज्ञापन दिया जायेगा मैथिली झारखण्ड में न केवल राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है बल्कि भारत के अष्टम अनुसूची में भी दर्जा प्राप्त है ।आज बैठक में निर्णय लिया गया कि मैथिली भाषा संघर्ष समिति में शामिल सभी संस्था एवं प्रबुद्व जनों के साथ एक बैठक छह मार्च रविवार को राँची में आयोजित किया जाएगा एवं संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से मैथिली भाषा संघर्ष समिति की जायज़ मांगो को सरकार तक कैसे रखा जाय का खुलासा किया जायेगा । मुख्यमंत्री एवं विधायकों तक अपनी बात रखने हेतु मैथिली भाषा संघर्ष समिति के सदस्य एवं गणमान्य लोगों के द्वारा आज से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है बैठक में राँची नगर निगम के पार्षद सह समिति के सदस्य अरुणकुमार झा , प्रेम चन्द्र झा , अजय झा एवं अन्य कई मैथिल संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेमचन्द्र झा ने किया ।

Related Articles

Back to top button