FeaturedJamshedpurJharkhand
घाटशिला- मेगा कैम्प में 251 लाभुकों के बीच 125.50 लाख रुपए के केसीसी का वितरण
जमशेदपुर: प्रखंड सभागार घाटशिला में माननीय विधायक, घाटशिला श्री रामदास सोरेन के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर के मेगा कैम्प का शुभारंभ किया गया । शिविर में 251 केसीसी वितरण एवं स्वीकृति(कुल 125.50 लाख रुपए) प्रदान की गई। शिविर में जिला परिषद सदस्य श्रीमती देवयानी मुर्मू , श्री कर्ण सिंह , श्री सुभाष सिंह, प्रमुख घाटशिला श्रीमति सुशीला टूडू, उप प्रमुख श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विभिन्न पंचायतों से आए किसान एवं प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।