FeaturedJamshedpur

घाटशिला में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर जांच शिविर लगाई गई

जमशेदपुर। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आज अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जांच शिविर लगाया गया था। जिसमे जिला के सिविल सर्जन कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी , अनुमंडल अस्पताल के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य हो की प्रशासन के अनुरोध पर प्रत्येक महीने के 10 तारीख को घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत दिव्यांग लोगो के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु शिविर लगाए जा रहे है, ताकि वैसे दिव्यांग व्यक्ति जो की दिव्यांता प्रमाण पत्र के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है उनका प्रमाण पत्र बनवाकर कर उनको भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, इसी के तहत कैंप का आयोजन कराते हुए एक कदम आगे बढ़कर आज घाटशिला प्रशासन द्वारा अमाइनगर ग्राम जो की घाटशिला पंचायत में है वहां के अशहायः दिव्यांग जनों को विशेष रूप से एंबुलेंस भेज कर जांच हेतु अस्पताल लाया गया। जिसमे उमा चरण ढीबर, रंजन धीवर, प्रियंका धीवर, वैष्णवी धीवर, कोका धीवर थे एवं जांच के बाद इन्हे वापस अमाईनगर छोड़ दिया गया। इस कैंप में घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत अन्य दिव्यांजनों ने आकर अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जांच करवाया।

कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक रंजन महतो द्वारा 33 सम्बन्धित दिव्यांग व्यक्तियों का दिव्यांग्ता प्रमाण पत्र हेतु जांच, डॉक्टर रोहित झा द्वारा (ई. एन. टी. )14 सम्बन्धित दिव्यांग व्यक्तियों का दिव्यांग्ता प्रमाण पत्र हेतु जांच, डॉक्टर किरण एस इक्का द्वारा (आंख )06 सम्बन्धित दिव्यांग व्यक्तियों का दिव्यांग्ता प्रमाण पत्र हेतु जांच, डॉक्टर महेश हेंब्रम द्वारा (दिमागी ) 22 लोगो दियांग्यता प्रमाण पत्र हेतु जांच किया गया।

Related Articles

Back to top button