FeaturedJamshedpur

घाटशिला एसडीओ ने 15 वे वित्त आयोग और अन्य विकास योजनाओं का जायजा लिया

जमशेदपुर। अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला की अध्यक्षता में डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मनरेगा, पीएमएवाई, 15वें वित्त आयोग समेत प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रखंड सभागार में प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ किया गया । इस मौके पर एक-एक कर सभी पंचायत की समस्या और पंचायत क्षेत्र मे चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के तहत अपेक्षा के अनुरूप मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है, इसलिए सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मजदूरों को काम दें और प्रत्येक पंचायत मे प्रतिदिन 250-300 मजदूरों को काम मे लगाये । उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक यह ध्यान रखें कि जो काम शुरू किये है, वह समय पर पूरा करें, काम को ज्यादा दिन तक लंबित नहीं रखें । पीएमएवाई/इंदिरा आवास/ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास के तहत जिसे भी आवास योजना का लाभ दिया गया है, उन सभी लाभूकों का लगातार निगरानी करें कि वह काम करा रहा है कि नहीं, यदि नहीं करा रहे है, तो उसे काम काम पूरा करने के लिए प्रेरित करें । 15वें वित्त आयोग अंतर्गत पूर्ण/अपूर्ण योजनाओं के बारे मे भी जानकारी लिया गया । साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु आवेदन भरने को लेकर पुन: 5 अगस्त को सभी पंचायतों में कैंप लगाया जायेगा । सभी पंचायत सचिव शत प्रतिशत योग्य लाभूकों का आवेदन भरने का काम करेंगे । इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, BPO, प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक, सभी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker