FeaturedJamshedpur
गोविन्दपुर यशोदा नगर बॉयज क्लब सरस्वती पुजा के पंडाल का उध्दाटन किये समाज सेवी राजीव रंजन
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत गोविन्दपुर यशोदा नगर मे बॉयज क्लब द्वारा माँ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। समाज सेवी राजीव रंजन पूजा पंडाल का उदघाटन करने यशोदा नगर पहुंचे पहुंचते ही बॉयज क्लब समिति के सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने बहुत ही उत्साहित के साथ पुष्प माला पहनाकर राजीव रंजन का स्वागत किये। समाज सेवी राजीव रंजन ने समिति के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों से मेल मिलाप करते हुए फीता काँटकर माँ सरस्वती पुजा का पंडाल का उध्दाटन किये। इस उध्दाटन मे संतोष पुरी, हरेश सुनानी, रमेश कुमार, बैजू टुडु, मंगल सोरेन, बाबूलाल, अभिषेक, रोमिनिष, ऋषव, रितिक, ऋषि, रवि, नवीन, शुशील,राजू, दिलीप कुमार, बिपिन कुमार,संतोष कुमार, बसंत सिंह,अशोक कुमार