FeaturedJamshedpur

गोलमुरी क्लब का बोनस 15 परसेंट पर समझौता तय


जमशेदपुर;गोलमुरी क्लब का बोनस 15 परसेंट पर साइन हो गया, आज के बोनस साइन करने वाले लोगों में प्रबंधन के तरफ से श्री आरएन मूर्ति चेयरमैन, श्री एस जे डे वाइस चेयरमैन, श्री राजेश रोशन सेक्रेटरी, श्री हरजीत सिंह कमेटी मेंबर, श्री सुशांत कुजुर ज्वाइंट सेक्रेट्री, श्री वीरेंद्र कुमार गुप्ता ट्रेजर, श्री गुरप्रीत सिंह विटनेस, श्री राजेश कुमार विटनेस के रूप में साइन किया एवं कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन यूनियन के तरफ से साइन करने वाले लोगों में श्री राकेश्वर पांडेय प्रेसिडेंट, श्री बीके डिंडा डिप्टी प्रेसिडेंट, श्री संजीव श्रीवास्तव वाइस प्रेसिडेंट, श्री दद्दन सिंह जनरल सेक्रेटरी, श्री गगन सिंह कमेटी मेंबर श्री बिरजू नाग कमेटी मेंबर ने साइन किया। कर्मचारियों का बोनस सोमवार के दिन उनके अकाउंट में भेज दिया जाएगा । कर्मचारियों का इस साल मैक्सिमम बोनस ₹37316 तथा मिनिमम बोनस 26000 मिलेगा। लगभग 50 कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा आपका राकेश्वर पांडेय।

Related Articles

Back to top button