गोलमुरी केबल क्लब में चली गोली बाल बाल बचा रोहित पाठक
जमशेदपुर। गोलमुरी थाना अंतर्गत केबल वर्क्स क्लब में अपराधियों ने रोहित पाठक नामक युवक पर हमला कर दिया जिसमें रोहित पाठक बाल बालआ बच गए ।रोहित ने बताया की वह टिनप्लेट चौक छोला भटूरे खाने गया था तभी वहां पर उदय चौधरी, कुणाल और एक और युवक पहुँच गया और उसे जबरन उठा कर केबल क्लब ले आया जिसके बाद कुणाल नामक युवक ने रोहित से 50000 रुपये की मांग की नही देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिल कर रोहित की पिटाई शुरू कर दी जिसके बाद रोहित अपनी जान बचा कर भागने लग गया भागने के क्रम में उदय चौधरी और कुणाल नामक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी कुल 4 राउंड फायरिंग की जिसमे रोहित ने बताया कि चौथी गोली रोहित के सर को छू कर निकल गयी । रोहित के दोस्तो ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है फिलहाल घटना स्थल से एक भी खोखा बरामद नही हुआ है और पुलिस घटना की जांच कर रही है इस घटना से आस पास के लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है।