गुवा थाना अंतर्गत प्रीफेड कॉलोनी में 24 वर्षीय सोमवारी नायक ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
गुवा । गुवा थाना अंतर्गत प्रीफेड कॉलोनी में एक 24 वर्षीय लड़की ने फांसी पर लटक कर की आत्महत्या। घटना आज सोमवार सुबह 10:30 बजे की है। घटना के संबंध में उसकी छोटी बहन ने बताया कि उसके पिता स्व राजेश नायक की मृत्यु एक साल पहले होने के बाद वह अपनी मां सूलो नायक एवं दो बहनों के साथ घर पर रह रही थी। उसकी मां सेल खदान में ठेका सप्लाई कर्मी थी। उसकी मां ड्यूटी गई हुई थी और घर पर दोनों बहन थी। अचानक से दूसरे रूम में काम कर घर के अंदर गया तो देखा कि उसकी बड़ी बहन सोमवारी नायक अपने ही दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। तुरंत ही इसकी सूचना अपनी मां को दी और स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने अस्पताल पहुंच, आत्म हत्या करने के मामलों की छानबीन कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा आत्महत्या करने का मामला का कारण का पता चल पाएगा । इस संबंध में उसके घर वालों ने बताया कि मृतक का घर में किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था ना ही आस पड़ोस में किसी के साथ कोई विवाद था। इस घटना को लेकर उसके घर वालों का रो – रो कर बुरा हाल है।