FeaturedJamshedpur
गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व पर आगाज़ ने धालभूमगढ़ में बच्चो के बीच गरम कपड़ो का वितरण किया




कि वो निरंतर जन सेवा कार्य जारी रखे,वही संस्था के इंदरजीत सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी जन सेवा के कार्य जारी रहेंगेआकार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के चंचल भाटिया,इंदरजीत सिंह,अमनदीप विर्दी, गुरदयाल सिंह,अमन मेहरा,समाजसेवी पूर्णेन्दु पात्रा,विमल कालिन्दी, नौशाद अहमद, मुकेश भगत,गौतम बेहरा,अनिल साव,विककी चौबे, निरंजन रथ आदि मौजूद रहे


