FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास के क्या ठाट बाट हैं ?
Video Player
00:00
00:00
Video Player
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी से पहली बार विधायक बनी पूर्णिमा दास के बहुत ही बड़े ठाट बाट हैं। यह नजारा बुधवार की रात एक शादी समारोह में देखने को मिला। जैसे ही शादी समारोह में प्रवेश की सबकी नजरें विधायक पूर्णिमा दास और उनकी काफिले पर पड़ी। अत्याधुनिक हथियारों से लैश चार वर्दीधारो बॉडीगार्ड और उनके समर्थकों की फौज पार्टी में सबको आकर्षित करने पर बाध्य कर रही थी। और विधायक पूर्णिमा दास शान से शादी समारोह में प्रवेश की। मंच पर जाकर वर वधू को आशीर्वाद दी और fir निचे आकर vip सोफे पर बैठ गई। फिर क्या था। एक vvip की तरह उनका स्वागत में लोग जुट गए। अब जमशेदपुर पूर्वी की जनता के लिए बड़ी ही अच्छी बात हैं की उनकी विधायक पूर्णिमा दास क्या हैं। यह अलग बात हैं की विधानसभा चुनाव में पूर्णिमा दास आम जनता का अभिवादन करते थकती नहीं थी। पर ज़ब पावर में आ गई तो उनकी ठाट बाट ही बदल गई।
00:00
00:00