FeaturedUttar pradesh
खुशियों के पल ग्राम प्रहरियों व बच्चो संग

नेहा तिवारी
प्रयागराज। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने दीपावली के शुभ अवसर पर थाना कोतवाली नगर मे ग्राम प्रहरियों व बच्चो मे बांटी मिठाई ,दिए दीपावली उपहार ,उपहार पा कर बच्चो के खिल उठे चेहरे ,कहां थैंक्यू एसपी सर
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दिपावली त्योहार के अवसर पर थाना कोतवाली नगर मे ग्राम प्रहरियों ( चौकीदार ) व बच्चो के साथ खुशियों के कुछ पल बिताए तथा उन्हे दीपावली त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई व दीपावली उपहार भेट किए ।तथा उनके साथ मिलकर दीपावली की खुशियां मनाई ।पुलिस अधीक्षक ने बच्चो को दुलार किया तथा उन्हे चाकलेट दी।दीपावली उपहार व मिठाईयां पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे,बच्चो ने मुस्कुराते हुए कहां थैंक्यू एसपी सर