FeaturedUttar pradesh

AMO के इलेक्टानिक ई बाईक शोरूम का लखनपुर प्रधान ने किया उध्दाटन

नेहा तिवारी
प्रयागराज। शंकरगढ़( प्रयागरज) पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने मे ई बाइक्स काफी सहायक साबित होगी।
उक्त बाते सुबह ई बाइक के शोरुम का उध्दाटन करते हुए ग्राम प्रधान लखनपुर ने कही।उन्होने कहा की आज कल पेटो़ल से चलने वाली गाडि़या की वजह से काफी प्रदूषण फैल रहा है। अब ई बाइक से लोगो को काफी सहयोग भी मिलेगा ।देश की अग्रणी बाईक कंपनी AMO ने इलेक्टि़क ई बाइक लाँन्च किया है।ए एम ओ ई बाइक के शंकरगढ़ मे इशानवी मोटर्स शोरुम का उध्दाटन ग्राम प्रधान लखनपुर ने फीता काटकर किया वही शोरुम के संचालक लालचंद्र तिवारी ने बताया की ए एम ओ कंपनी ई बाईक को एक बार चार्ज करके 90 किलोमीटर तक सवारी की जा सकती है। इसे एक बार चार्ज करने से ग्राहको को मात्र ₹7 की लागत आएगी।जिसमे 1 साल मे ग्राहको के लगभग ₹30000 बचेगें , जो किसी मोटरसाइकिल मे ईधन भरवाने मे खर्च होते है। साथ मे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा ।शोरुम के उध्दाटन के अवसर पर पूर्व प्रधान लखनपुर अवधेश कुमार सिंह ,ध्रुव तिवारी,रामबाबू पाल,सुजीत तिवारी,पंचू वर्मा ,पप्पू,सुरेद्र सिंह और कयी अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button