कौशल प्रशिक्षण केंद्र में 150 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभुकों के कोविड-19 वैक्सिन के लिए स्पेशल टीकाकरण शिविर का आयोजन
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय निर्देशानुसार कार्यालय मानगो नगर निगम के दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र, साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर ,डिमना रोड , मानगो में आज स्पेशल टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर तथा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लाभुकों के टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड,रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को कोविड-19 का पहला या दूसरा डोज का टीका लगाने के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
इस हेतु आज कौशल प्रशिक्षण केंद्र में 150 लाभुकों का covid 19 का टीकाकरण हुआ ।
ज्ञातव्य हो कि लॉकडाउन से पहले इनका प्रशिक्षण पूर्ण नहीं हुआ था जो अब टीका लेने के पश्चात कौशल प्रशिक्षण निरंतर प्राप्त कर सकेंगे।
आज आयोजित टीकाकरण शिविर में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह के 70 सदस्यो ने भी वैक्सीन लगाया।
प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित टीकाकरण शिविर में कुल 220 लाभुकों ने टीका लगाया।
टीकाकरण शिविर में लाभुकों में काफी उत्साह देखा गया ।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने टीकाकरण कार्य में सहयोग हेतु जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम एवं टीकाकरण सेल ,पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
टीकाकरण शिविर का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर स्मिता नागेशिया के द्वारा भी किया गया।
इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार ,सीओ पुष्पा टोप्पो, सीआरपी मनोरमा एवं प्रतिमा , प्रशिक्षण केंद्र के संचालक सविता सिंह , संजीव कुमार ,शिक्षक शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।