FeaturedJamshedpurJharkhand

नक्सलियों ने तीस लीटर का ड्रम बम निरोधक दस्ता ने किया बरामद


रौशन कु पांडेय
जमशेदुपर. गुड़ाबांदा प्रखंड में जियान से सटे महेशपुर गांव के टोला जिलिंग डुंगरी पहाड़ पर पुलिस ने नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़ कर रखे गये 30 लीटर का स्टील का ड्रम बरामद किया है। घने जंगल में गाडे़ गये इस ड्रम को सावधानी से रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने खोला। इसके ढक्कन को खोले जाने पर इसमें से मोटरोला का वीएचएफ वायरलेस सेट और बैट्री, साउथ ईस्टर्न रेलवे का हाइटेक पावर सिस्टम का टॉर्च, फ्लैश लाइट तार लगा हुआ स्वीच, इलेक्ट्रोनिक वोल्ट मीटर एक सेट, लाल रंग का कपड़ा करीब आठ मीटर, दो बेड स्वीच, नक्सली साहित्य एंव लेखा-जोखा कॉपी सड़े हुए अवस्था में बरामद हुआ। साथ ही एक सेट नक्सली पुराना वर्दी बरामद किया है। झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को रांची से बुलवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी को प्राप्त हुई गुप्त सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया। सूचना के सत्यापन के बाद झारखंड जगुआर का बम निरोधक दस्ता रांची से बुलवाया गया। मंगलवार को ग्राम महेशपुर के जिलिंग डुगंरी टोला के पहाड़ पर चढाई कर पूरे इलाके को सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारी की सहायता से घेराबन्दी की गयी। बम निरोधक दस्ते ने नीचे जमीन में गाड़े हुए स्टील के ड्रम को बाहर निकाला एंव आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए उसमें लगा स्टील का ढक्कन अलग किया। पुलिस के अनुसार इस संबंध में विधिसम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चन्द्रशेखर आजाद, पुनि केके पाण्डा मुसाबनी अंचल, थाना प्रभारी गुडाबान्दा प्रभात कुमार, पुअनि कुन्दन कुमार सिंह, गुडाबान्दा थाना व अन्य शामिल थे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता झारखंड जगुआर रांची के सदस्य भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button