FeaturedJamshedpurJharkhand

पवन अग्रहरी ने समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष से दिया इस्तीफा

जमशेदपुर: हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान मानगो निवासी हरिओम अग्रहरि के निधन के मामले में जांच कमिटी पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष साकची निवासी पवन कुमार अग्रहरी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पूरी टीम को भंग करने की घोषणा की हैं। रविवार 7 अगस्त की देर शाम को पवन ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए एक बार फिर दोहराया कि उनके खिलाफ एक साजिश रची जा रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरी के माध्यम से बनी तीन सदस्यीय जांच कमेटी को पांच अगस्त तक फैसला देना था, लेकिन दो दिन अधिक बीत जाने के बाद भी रविवार 07 अगस्त तक मुझसे (पवन) जांच टीम द्धारा कुछ पूछा तक नहीं गया। जांच कमेटी का दायित्व बनता था कि सभी का विचार लेना। श्रीखंड महादेव की यात्रा में 12 सदस्य शामिल थे। जांच टीम ने किसी सदस्य से भी बातचीत नहीं किया तो किस आधार पर क्या जांच कर रहे हैं यह अपने आप में ही जांच का विषय है। जांच कमेटी को पूरी तरह विफल बताते हुए पवन ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए हिम्मत होनी चाहिए, जो केन्द्रीय जांच टीम के सदस्यों में नहीं हैं। मेरे उपर गलत आरोप हैं इसके बावजूद एकतरफा फैसला लिया जायेगा, वह गलत होगां। ऐसे गलत लोगों के साथ समाज हित में काम नहीं कर सकता इसलिए पद से इस्तीफा दे रहा हॅू।

Related Articles

Back to top button