FeaturedJamshedpurJharkhand

कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों के बीच मकर संक्रांति पर डालसा द्वारा कंबल वितरित किया गया

जमशेदपुर । लीगल ऐड क्लीनिक एमजीम में डालसा पीएलवी नागेंद्र कुमार एवं सदानंद महतो ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव महोदय के निर्देश पर शिशु प्रोजेक्ट के लाभुक एवं कोरोना काल में पीड़ित और अनाथ हुए बच्चे को मकर संक्रांति के दिन कंबल बाँटकर मानवता का परिचय दिया।वहीं पीएलवी जोबा रानी बास्के द्वारा बिरसा नगर क्षेत्र में दर्जनों अनाथ बच्चों के बीच कंबल बाटी गयी। जबकि ओल्ड एज होम स्थित लीगल ऐड क्लीनिक में पीएलवी संजय तिवारी एवं सुनीता कुमारी ने कंबल बाटने का काम किया। मकर संक्रांति के दिन ठंढ से बचाव के लिए कंबल पाकर सभी पीड़ित अनाथ बच्चे एवं उनके परिजन लोग खुश दिखे। इसी तरह डालसा के निर्देश पर जिले के प्रत्येक प्रखंडों में भी लीगल ऐड क्लीनिक के पीएलवी द्वारा शिशु प्रोजेक्ट के सैकड़ों लाभुक अनाथ बच्चों के बीच कंबल बाँटकर नेक कार्य किया गया और सभी को मकर एवं टुसु पर्व की बधाई भी दी गयी ।

Related Articles

Back to top button