कोक प्लांट के इतिहास मे सर्वाधिक 120 यूनिट रक्त का संग्रह।
जमशेदपुर;कोक प्लांट के इतिहास मे सर्वाधिक 120 यूनिट रक्त का संग्रह कोक प्लांट JDC के तरफ से एक दिवसीय रक्त दान शिविर के द्वरा किया गया जिसके उद्घाटन मे टाटा वर्कर्स यूनियन की तरफ से डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्रुघ्न राय, सहायक सचिव अजय चौधरी के साथ साथ कोक प्लांट के विभागीय अधिकारी एवम समस्त यूनियन कमेटी मेंबर्स उपस्थित थे। इस क्रायक्रम को सफल बनाने मे कोक प्लांट JDC की ओर से JDC चैयरमैन श्री रंजन कुमार सिंह, वाईस चैयरमैन विभाष शुक्ला के साथ साथ JDC सेकेट्री आयुष सिन्हा और आलोक, संजय तिवारी के साथ साथ कमेटी मेंबर्स मैं राजेश कुमार सिंह, विवेक भारद्वाज, अरविंद यादव, संजीव कुमार, सशि भूषण पिंगुआ, संतोष कुमार मोहंती, उदय कुमार झा का भी अहम योगदान रहा। इस दौरान कर्मचारियों का उत्साह देखने लायक था उन्होंने बढ़ चढ़ कर इस नेक काम मे हिस्सा लिया।