FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केवल समस्या गिनाने से नहीं बल्कि समाधान की दिशा में कार्य होनी चाहिएं

चाईबासा। बरसात के वजह से जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ट्रांसफार्मर पिछले दिनों जल गया था ,जिससे ग्रामीणों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था, ग्रामीणों ने सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को अपनी समस्या से अवगत कराया एवं सांसद ने तत्काल अधीक्षक अभियंता से दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित कर शीघ्र क्षेत्र के सभी ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया, इसी क्रम में आज एक साथ तीन गांव का ट्रांसफार्मर क्रमशः कासिरा टोला तालासाई में 63 KVA,
सियालजोड़ा पंचायत का आदिवासी टोला में 25 KVA,
ग्राम बड़ा मृगीलिन्डी, टोला तालासाई,
काडेयाबासा में 25 KVA
को बदलकर नया ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापित किया जा रहा है, जिससे उक्त तीनों गांव के ग्रामीण काफी खुश हैं, ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सांसद गीता कोड़ा के प्रति आभार जताया, साथ ही विद्युत विभाग के प्रति भी ग्रामीणों ने आभार जताया,
सांसद ने क्षेत्र के लोगों को आस्वस्त किया है कि शीघ्र सभी जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे एवं यथाशीघ्र 16 केवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर भी विद्युत विभाग के द्वारा बदला जाएगा,
ट्रांसफार्मर बदली करने में नन्दलाल कोड़ा, जसमीन सुन्डी, बुधराम गोप, कार्तिक गोप, टिंकू दास, बिहारी सुन्डी, जोसेफ सुन्डी, साधु सुन्डी, मुन्डा पुरती, पुरनो सुन्डी, मुंगडु गोप, पटांग गोप, मंगल पुरती, सोबन पुरती, मोसो पुरती, भगवान कोड़ा, देवचरण पुरती, देवचरण कोड़ा, टेंशन कोड़ा, मंगल कोड़ा, रासिका कोड़ा, घासीराम गोप, का सहयोग सराहनीय रहा

Related Articles

Back to top button