FeaturedJamshedpurJharkhand

केबल टाउन जारूल बॉयस् क्लब – सरस्वती पूजा कमिटी द्वारा भजन संध्या एवं महाभोग का आयोजन, बच्चों के लिए डांस, मियूजिकल चेयर एवं लाइट द कैंडल कार्यक्रम आयोजित, बच्चे हुए पुरस्कृत

जमशेदपुर ।.केबल टाउन स्थित जारूल बॉयस् क्लब द्वारा सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में क्लब के उपलक्ष्य में भजन संध्या, महाभोग एवं बच्चों के लिए डांस, मियूजिकल चेयर एवं लाइट द कैंडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया, डांस में सौम्या को प्रथम स्थान, हिमानी को दूसरा एवं सानवी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, मियूजिकल चेयर में रिचा को पहला, अनुष्का को दूसरा एवं सिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ एवं लाइट द कैंडल में रोहित को पहला, आदर्श को दुसरा एवं अंकिता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. बच्चों को क्लब के अध्यक्ष राज पांडेय, महामंत्री सौरभ चौधरी एवं कोषाध्यक्ष हर्ष पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से पुरसकृत किया गया. महाभोग में कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय, अवधेश सिंह, बबुआ मिश्रा, राजा सिंह राजपूत, आशुतोष सिंह, भाजपा नेता अजय सिंह, मन्नु शाही, निरज सिंह सहित अन्य शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राज पांडेय, सौरभ चौधरी, कोषाध्यक्ष हर्ष पांडेय, गौतम सिंह चौहान, विवेक कुमार, अभिषेक पांडेय, साकेत सिंह, आकाश शर्मा, अनिल, आरूष तिवारी, शिवांश तिवारी, शुभम सिंह, गगन दीप सिंह, यश, आयुष घोष, भीम सरकार सहित अन्य की अहम भूमिका रही

Related Articles

Back to top button