FeaturedJamshedpurJharkhand

केपीसी मूवीस इंडिया का शो चैलेंजर ऑडिशन का हुआ सफल आयोजन

चाईबासा. केपीसी मूवीस इंडिया की ओर से रविवार को रविंद्र भवन चाईबासा में शो चैलेंजर ऑडिशन का आयोजन किया गया । ऑडिशन का उद्घाटन इप्टा के वरिष्ठ कलाकार सह एसपीजी मिशन बालक विघालय के प्राचार्य राजकिशोर साहू, फिल्म अंजान थे हम के निर्माता डा,के,पी वर्मा,लेखक मोअज्जम बिहारी,आयोजक तिलक कुमार वर्मा,सागर सिंह, कमलदीप सिंह, भाग्यधर सहिस, एच् बी आर्य, पीयूष वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। ऑडिशन में जज की भूमिका सागर सिंह, तिलक कुमार वर्मा, कमलदीप सिंह, भाग्यधर सहिस,और एचबी आर्या ने निभाई। आडिशन में डांसिंग,एक्टिंग,सिंगिंग और मॉडलिंग के लगभग 45 कलाकारों ने भाग लिया। भाग लेने वालो में मुख्य रूप से प्रतिभागी संजय कुमार,विद्याव्यसनी हांसदा,पायल नंदी,लिली बाघ, वीणावादिनी हांसदा,रीत महापात्रा,सोम्या अग्रवाल,हनशिका कुमारी,जोशना रिचर्ड समेत 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही पिछले सीजन के डांसिंग के विजेता चांदनी दास एवम गणेश केशरी ने अपने डांस से सभी दर्शको का मनमोह लिया । यह जानकारी केपीसी मूवीस इंडिया के निदेशक तिलक कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को फिल्म के साथ अन्य वेब व सिरियल, टीवी रियलिटी शो में जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रेंड फिनाले में बॉलीवुड के लेखक एवं डायरेक्टर ऋषि प्रकाश मिश्रा, दिल्ली से इंडिया स्टाइल फेस्ट के डायरेक्टर राजीव बिल्ला, बंगाल के फ़ैशन मॉडल सागर सिंह ,जमशेदपुर के फैशन मॉडल हनी सिंह बुग्गा, बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जोहरी, बॉलीवुड एक्टर जनार्दन झा चाईबासा आएंगे।

Related Articles

Back to top button