FeaturedJamshedpurJharkhand

हज़रत बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा का चादरपोशी धूमधाम से संपन्न, कल अंतिम दिन

जमशेदपुर. ताजदार-ए-वेलायत हज़रत बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 53वाँ सालाना उर्स शरीफ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां बाबा के चाहने वालों का आना जाना लगा रहा वहीं आज उर्स के तीसरे दिन चादरपोशी हुआ। इससे पहले सुबह 10 बजे गद्दी नसीन हाजी मोहम्मद कय्यूम के कर कमलों से चादर व संदल गस्त हुआ। उसके बाद चूनाशाह बाबा दरगाह कमेटी का वार्षिक चादर दरगाह से निकला जिसमे कमेटी के सरपरस्त हाजी हिदायतुल्लाह खान, अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ, उपाध्यक्ष जमना प्रसाद सिंह, महासचिव, हाजी कुतुबुद्दीन, सहायक महासचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी, सहायक कोषाध्यक्ष ताज अहमद, सदस्य शेख सलाउद्दीन, राम अवतार, अजीबुल अंसारी, विश्वनाथ प्रसाद, मो कासिम (एडवोकेट), मो सलीम (एडवोकेट), मो फारूक एहसान, हाजी मुश्ताक, मौलाना हफीजुद्दीन खतीब, बिष्टुपुर मस्जिद, मौलाना मोहम्मद इजहार अहमद इमाम बिष्टुपुर जामा मस्जिद इत्यादि लोग शामिल हुए।
बाबा का चादर बिष्टुपुर टिस्को गेट से होते हुए मेन रोड पहुंचकर नटराज बिल्डिंग से घूमते हुए वापस दरगाह 1 बजकर 20 मिनट पर पहुंचा और ताजदार-ए-वेलायत हज़रत बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह के मकबरा में पेश हुआ। चादर जुलूस में शहर और झारखंड के पड़ोसी राज्यों से आए जायरीन शामिल हुए। दोपहर दो बजे से लंगरे आम शुरू हुआ जो शाम 7 बजे तक चलेगा। रात 9 बजे से महफिले समा ( कव्वाली) का आयोजन होगा जिसमें कव्वाल इमाम जानी (नबीना) एंड पार्ट जमशेदपुर और कव्वाल फिरोज फिरदौसी एंड पार्टी जमशेदपुर ने रात भर एक से बढ़कर नगमे पेश करेंगे।
आप को बता दे कि हज़रत बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह के उर्स शरीफ में झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार के अलावा देश के कोने कोने से जायरीनों का उर्स के दो दिन पहले से आना शुरू हो जाता है।
कल 23 मई सोमवार 2 बजे दिन से लंगरे आम और 9 बजे रात महफिले समां (कव्वाली) का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker