FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उत्कल भवन में मुखी समाज ने में किया मेधावी बच्चों को सम्मानित

जमशेदपुर । रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही हर साल की भांति इस साल भी गोलमुरी केबल मुखी समाज बस्ती के द्वारा जमशेदपुर के उत्कल समाज भवन परिसर में l रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से जमशेदपुर में स्थित मुखी समाज बस्तियों के मेधावी छात्रों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय पूर्व विधायक बहरागोड़ा कुणाल सारंगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कार्यालय अधीक्षक ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय- सुग्रीव मुखी , टाटा फाउंडेशन के अधिकारी अभिषेक मुखी, सम्मानित अतिथि के रूप में परिषद आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 27 के पार्षद पांडे मुखी, उत्कल समाज गोलमुरी के अध्यक्ष अनंत पाढी, खेल प्रशिक्षक जगन्नाथ बेहरा, जमशेदपुर उरांव समाज के अध्यक्ष राकेश उंराव, युवा ‘हो’ महासभा संगठन के संगठन सचिव उपेंद्र बानरा, शिक्षक एवं प्रशिक्षक श्याम शर्मा, भालूबासा मुखी समाज के मुखिया परेश मुखी, सचिव मुजीम, मुखी बिरसानगर मुख्य समाज के मुखिया मनोज मुखी, बर्मामाइंस मुखी समाज के मुखिया सुरेश मुखी, तीनप्लेट मुखी समाज के मुखिया त्रीनाथ मुखी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सर्वप्रथम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत आयोजन समिति के द्वारा आए हुए अतिथियों का पारंपारिक रीति रिवाज के तहत अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता एवं स्वागत संबोधन गुरुचरण मुखी ने दिया। मंच का संचालन संयुक्त रूप से सुश्री शंकु गुड्डी मुखी एवं रागिनी मुखी ने किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी ने दिया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा किसी भी समाज के प्रगति के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है शिक्षा जीवन की सफलता की प्रथम कुंजी है। अतः समाज के सभी लोगों का यह प्रयास होना चाहिए अपने बच्चों को शिक्षित करें तभी समाज उन्नति के राह पर आगे बढ़ेगा। शिक्षित समाज ही विकसित होता है। इसके उपरांत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण जैक बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के लगभग 150 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज की महिला शिक्षिका – सीमा मुखी को ब्रेस्ट कैंसर निवारण के क्षेत्र में पीएचडी अध्ययन हेतु वही किट से पढ़ाई करने वाली कविता मुखी, कोरियोग्राफर बबलू मुखी, आईटी सेल में कार्यरत रिंकू मुखी को विशेष रुप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज के कलाकारों के द्वारा पारंपरिक एवं आधुनिक शानदार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से गुरुचरण मुखी, शंभू मुखी डूंगरी, कार्तिक मुखी, विपिन मुखी, रिंकू मुखी, अजय मुखी, जितेन मुखी, अभिषेक मुखी, विश्वनाथ मुखी , टिंकू मुखी, डेविड मुखी, नीलकंठ मुखी, आकाश मुखी, सुमित मुखी, देवेश मुखी, रुपेश मुखी, शंकु गुड्डी मुखी, रागिनी मुखी एवं काफी संख्या में अभिभावक और मुख्य समाज के गणमान्य बुद्धिजीवी लोग उपस्थित होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button