FeaturedJamshedpur
कृषकों की आर्थिक उन्नति में सहायक मशरूम उत्पादन : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर। झारखंड सरकार द्वारा उद्यान विकास योजना 2021-22 के अंतर्गत मशरूम उत्पादन पर परीक्षण का आयोजन मध्य विद्यालय मध्य हलुदबनी में किया गया परीक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी उपस्थित हुए और सेविकाओं के बीच में परीक्षण सर्टिफिकेट का वितरण किया।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की किसान मशरुम को सहायक धंदो के रूप में उगाकर आर्थिक मजबूत एवं अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते है।हेमंत सरकार की इस योजना से राज्य के महिला किसानों को स्वावलंबी बनाने कि योजना है.विधायक ने और कहा कि परीक्षा का उद्देश्य प्रखंड की महिलाओ को मशरूम की खेती के बारे में जानकारी देना था. इस दौरान सभी महिला किसानों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उन्हें इसकी खेती के फायदे और कमाई के बारे में जानकारी दी गई।