FeaturedJamshedpur

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजमो जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह ने बिरसा नगर मंडल अंतर्गत जोन नंबर 6 में झंडोत्तोलन किया।

जमशेदपुर। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजमो जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष अजय सिन्हा जी के द्वारा बिरसानगर मंडल अंतर्गत जोन नंबर 6 के सामुदायिक भवन के प्रांगण में राष्ट्रीयध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी । भाजमो नेता ने कहा कि ही के दिन 26 जनवरी 1950 को 10:00 बजे देश में संविधान को लागू किया गया था इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र के रूप में घोषित किया गया था आज के दिन हम भारत के तमाम शहीदों को स्मरण करते हैं जिनके बदौलत हमे आजादी मिली देशवासियों को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपने सार्थक भूमिका निभानी चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, जिला मंत्री राजेश झा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित राम, धरमपाल सिंह, सुरेश नाथ, अमरजीत सिंह, नारायण साहू, अजय रजक, विनीत कुमार, विकास नाथ, श्यामू बांनरा, जितेन कश्यप, दुलाल सिंह, मनोज शर्मा , राकेश कुमार, विक्की सिंह, महावीर माडी, राहुल खमराही, जितेन माडी, विशाल खमराई के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button