चाईबासा । गुवा थाना कांड सं0-23/20 के फरार अभियुक्त के विरूद्ध पिरटाँड़ थाना के सहयोग द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया एवं बेलाटाँड़(जोनराबेड़ा) गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली चमन उर्फ लम्बू उर्फ करमचन्द हाँसदा उर्फ करमचन्द सोरेन ,पिता-स्व0 बेनीराम सोरेन उर्फ मांरग हाँसदा ,सा0- बेलाटाँड़(जोनराबेड़ा) थाना-पिरटाँड़ ,जिला-गिरिडीह के घर पर विशेष छापामारी करते नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीण से पुछताछ किया गया। तथा ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई वर्षों उक्त नक्सली घर नहीं आया हैं। इसके संबध में कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के ग्रामीणों से कहा गया।
Related Articles
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास के क्या ठाट बाट हैं ?
December 25, 2024
मारवाड़ी धर्मशाला, टेल्को ग्वाला बस्ती, गायत्री नगर में पांच दिवसीय पतंजलि नि:शुल्क बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन
December 25, 2024
अटल जी युग पुरुष थे, उनके विचारों को नमन – काले
December 25, 2024
मालवीय-अटल जयंती पर तीन साहित्यकार सम्मानित
December 25, 2024