FeaturedUttar pradesh

किसानों ने ब्लॉक परिसर में बनाया अस्थाई आशियाना, खंड विकास अधिकारी की नोटिस

शंकरगढ़। प्रयागराज के बारा तहसील के शंकरगढ़ ब्लाक पर चल रहे किसानों व आदिवासियों के सत्याग्रह में आज किसानों ने ब्लॉक परिषर में अस्थायी टेंट लगाकर आसियाना बना लिया जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों अवैध तरीके से धरना प्रदर्शन करने की नोटिस जारी की है।

बता दें चार दिन से किसानों द्वारा सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। जिसकी की अनदेखी और प्रमुख मांग टंडन वन की नापकराकर भूमाफियाओं पर कार्यवाही, आदिवासियों को आवासीय पट्टे और आदिवासियों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने की बात को प्रसाशन अमानवीय तरीके से अनसुनी और अनदेखी कर रहा है।शीतलहर से परेशान और तीन लोगों के बीमार होने के कारण सत्याग्रह स्थल पर आदिवासियों ने इग्लू (छोटी झोपड़ी) बनाकर स्थायी रूप से अपना आशियाना बना लिया जिसके मद्देनजर कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी द्वारा एक लेटर जारी किया गया जिसमें आंदोलन को बिना स्वीकृत के किया जा रहा है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के जिम्मेदार किसान स्वंय होंगे। आंदोलन में मुख्य रूप से केके मिश्रा, राकेश त्रिपाठी,सीमा, श्यामवती, अनारकली, संजू देवी, विटोल, उर्मिला, बीनू देवी, रानी, मुन्नी देवी, शोभावती, राम चरन, श्यामसुंदर, गुलजार, प्रेमदयाल आदि किसान व आदिवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker