कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सफाई कर्मियों को इंटरनेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत दिया दिशा निर्देश
जमशेदपुर। भारत सरकार /राज्य सरकार के दिए निर्देश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री दीपक सहाय के द्वारा “इंटरनेशनल क्लीन एयर” प्रोग्राम के तहत कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों के बीच सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा कचरे को यत्र तत्र नहीं जलाना है उसे वायु प्रदूषण होने से वातावरण दूषित होता है तथा वायु प्रदूषण होता है । वायु प्रदूषण से होने होने से कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है जिसमें अस्थमा, निमोनिया, लंग कैंसर आदि का खतरा हो सकता है।
साथ ही सफाई कर्मियों को वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में कई उदाहरण दिए गए।
साथ ही “एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में जानकारी दी गई।
पदाधिकारी ने बताया खुले मे कचरा नहीं जलाएं,कोयला, लकड़ी जैसे ईंधनों के जगह पर गैस,सोलर कुकर के प्रयोग करने का प्रयास करें एवं वायु प्रदूषण के रोकथाम में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, कार्यालय कर्मी राजेश कुमार एवं सफाई कर्मी उपस्थित थे।