FeaturedJamshedpur

झारखंड विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 2016 झारखंड राज्य स्थापना दिवस में वित्तीय गड़बड़ी की जाँच का आदेश देना सराहनीय।

भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन के द्वारा पूर्व रघुबर सरकार के कार्यकाल में राज्य स्थापना दिवस 2016 में टाफी टीशर्ट वितरण एवं गायिका सुनीधी चौहान के भुगतान में वित्तीय गड़बड़ी कि एसीबी अथवा विधानसभा समिति द्वारा जाँच का आदेश देकर एक न्यायोचित निर्णय लिया है । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास के इशारे पर सरकारी कार्यक्रम की आड़ में निजी कार्यक्रम का आयोजन कर सरकारी खजाने से भुगतान किया गया था और साज सज्जा के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी हुई थी। इस मामले को विधानसभा में विधायक सरयू राय ने पुरज़ोर तरीके से उठाया और घोटाले को उजागर किया था । श्री राय ने इस मामले को विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से उठाया था। उनके प्रश्न का उत्तर आया जिसपर विधायक सरयू राय ने असंतोष व्यक्त किया और सभी तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए विधानसभा में इस मामले में घोर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का दावा किया है। आज विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी यह स्वीकार किया की प्रथम दृष्टिया इस विषय में बड़ी वित्तीय गड़बड़ी की आशंका प्रतीत हो रही है तदनुसार उन्होंने जाँच का आदेश दिया । अब झारखंड सरकार को यह निश्चित करना चाहिए की इस मामले की तह तक जाँच हो और जो भी इस भ्रष्टाचार में संलिपत हो उनपर विधी सम्मत कारवाई हो ।

Related Articles

Back to top button