FeaturedJamshedpurJharkhand

जड़ाई कैंसर सेवा संस्थान द्वारा छठ व्रतधारियों को साड़ी का वितरण

जमशेदपुर। गांधी घाट पार्क साकची पर जड़ाई कैंसर सेवा संस्थान द्वारा शहर के हर कोने से आए हुए उन छठ व्रतधारियों को साड़ी का वितरण किया गया जो वास्तव में छठ करना चाहती थी लेकिन पैसे के अभाव में नहीं कर रही थी। ऐसे छठ व्रतधारियों की सूची हर क्षेत्र से पहले ही बना ली गई थी । व्रत करने वाले में मानगो छाया नगर सीतारामडेरा भालुवासा की संख्या ज्यादा थी। साडी वितरण शिव पुजन सिंह और रमेश कुमार भोजपुरिया द्वारा किया गया । सभी क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने में रेनु शर्मा झरना पाल और गीता दिक्षित ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में रनधीर सिंह का अहम योगदान रहा। साड़ी लेने में मुख्यतः सुनिता शीला रूबी देवी ममता देवी पिंकी राज मुनि कुसुम देवी आशा देवी इत्यादि थी। सुरज भगवान के आस्था मैं विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति पैसा के अभाव में वंचित न रहे ये संस्था का संकल्प है उक्त बातें रमेश कुमार भोजपुरिया ने बड़ी विश्वास के साथ कहा । अन्त में शिव पुजन सिंह सभी सहयोगियों तथा दानकर्ता का आभार प्रकट किए तथा धन्यवाद दिये

Related Articles

Back to top button