कर्ज में डूबे किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की
लोहरदगा जिले में महज 50 हजार रुपए कर्ज के कारण एक किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक किसान की पहचान बगड़ू थाना क्षेत्र के निरहू गांव निवासी 62 वर्षीय तितरु उरांव के रूप में हुई है। जनकारी के अनुसार मृतक किसान रविवार रात कर्ज से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसके बाद घर से खेत की ओर चला गया। जब तबियत बिगड़ी तो घर आया जहां उसने अपनी पत्नी से पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। जिसके बाद पत्नी को कीटनाशक खाने की बात पता चली। इसके बाद पेट दर्द और उल्टी की शिकायत को लेकर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां किसान ने कीटनाशक का सेवन करने की बात कही वही डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया। जहां इलाज के दौरान किसान तितरु उरांव की मौत हो गई। मृतक किसान के चार बेटी और एक बेटा है किसान ने फरवरी माह में बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपए कर्ज लिया था, जिससे किसान परेशान था। मृतक खेती बारी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण किया करता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच व अग्रतर करवाई में जुट गई है।