FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

करमा पूजा के विसर्जन जुलूस में सामाजिक संस्था कोशिश ने लगाई सेवा-शिविर, भोग और शीतल पेय का किया वितरण।

जमशेदपुर। भाई बहन के अटूट प्रेम को समर्पित प्रकृति पर्व करमा पूजा के विसर्जन जुलूस में समाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा भालूबासा चौक पर सेवा-शिविर लगाई गई। संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में लगाये गए सेवा-शिविर में आदिवासी समाज के मुंडा समाज, उरांव समाज,भुइयां समाज, तुरी समाज एवं हरिजन बस्ती से निकलने वाले अखाड़ों में शामिल श्रद्धालुओं के बीच भोग व शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया। इस अवसर पर संरक्षक शिवशंकर सिंह ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज को प्रकृति का पूजक कहा गया है जो हमें त्योहारों में भी देखने को मिलती है। करमा पर्व आपसी भाईचारा और साथ में मिल जुलकर रहने का संदेश देता है। हम सभी को ऐसे आयोजनों में शामिल होकर सामूहिकता, सौहार्द्र और समाज हित को सर्वोपरी रखकर जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए।

इस दौरान रामस्वरूप सिंह, राजेश सिंह बम, गुरदीप सिंह, बाला प्रसाद, कंचन दत्ता, रविशंकर सिंह, राजेश सिंह, ह्नन्नी परिहार, जितेंद्र सिंह, अंकित अरोड़ा, पप्पू कुमार, बंटी सिंह, राजा अग्रवाल, कुणाल शर्मा, पीयूष ईशु, करण सिंह, राकेश गिरी, कुमार गौतम, शैलेंद्र प्रसाद, ऋषव सिंह, कुणाल शर्मा, अजय जायसवाल, सुबोध शर्मा, राणा प्रताप सिंह, संजू सिंह, सुमित सिंह, अविनाश मिश्रा, रितेश मिश्रा, रसविंदर सिंह, रमेश राजू, कुमार विवेक, शेखर बाबू, अमित वर्मा, प्रदीप कुमार नवाब, भरत भूषण मिश्रा, हर्ष सिंह, चंकी, रमन, भरत मिश्रा, सुनील पांडेय व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button