कन्हैया सिंह ने आजसू कार्यालय समेत दर्जनों जगह फहराया तिरंगा
जमशेदपुर। स्वंत्रत्तता दिवस के शुभ अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने जुगसलाई स्थित जिला कार्यलय में झंडातोलन कर तिरंगे की सलामी दी,उसके बाद कैरेज कलोनी,शीतला मन्दिर गड़वासा ,प्रमथ नगर परसुडीह समेत अन्य जगहों पर किये झंडातोलन। झंडातोलन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह के संग कमलेश दुबे,अजय सिंह बब्बू,रजनीश कुँवर,ललित सिंह,प्रवीण प्रसाद,राजेन्द्र सोनकर,सन्तोष सिंह,दीपू पांडेय,समेत अन्य मौजूद रहे
तिरंगे के सम्मान में लोगो के बीच श्री कन्हैया सिंह ने देश के 75वे स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाये देते हुए कहा कि देश की अखंडता और एकता बचाये रखने के लिए आपसी भाईचारा बरकरार रहे इस पर हम सभी को मिलजुल कर निर्णय लेना होगा,और इसके लिए हम सभी धर्म सभी मजहब का सम्मान करते हुए देश के समर्पित और शहीद वीर जवानों को याद करना होगा। जिस तरह से देश के सैनिक हर विपदा को अपने जिम्मेदारी समझ इस देश को बचाने के लिए अपनी बलिदानी कुर्बान करते है। इससे सिख लेते हुए वैश्विक माहामारी से भी लड़ना होगा और इसके लिए हमको आपको यौद्धा के रूप में अपने कौशल दिखाते हुए लोगो को जागरूक कर इस कोरोना से भगाना होगा। इसी संकल्प के साथ पुनः बधाई और ढेर सारी शुभकामनाये आजसू पार्टी देती है ।