FeaturedJamshedpur

कदमा थाना प्रभारी के खिलाफ मंगलवार से शुरू होगा आंदोलन : बाबर खान

जमशेदपुर। सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कदमा शास्त्री नगर समुदायक भवन के निकट शास्त्री नगर वासी एवं पीड़ित युवक आरजू एवं मोहम्मद ऑरेंगजेब के परिवार वालों ने कदमा थाना प्रभारी और कदमा थाना में पदस्थापित अधिकारियों द्वारा बेकसूर युवक पर बर्बरता दिखाई। इस्लाम धर्म के धार्मिक गुरु का नाम लेकर जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर पीटा गया जिस पिटाई से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अब तक जिला प्रशासन नहीं कराई जो मानवता के नाते होना चाहिए। परंतु घटना के 72 घंटे बाद भी घायलों का उपचार नहीं कराया गया जिससे शहर वासी आक्रोशित है जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी गई जांच के नाम पर लीपा पोती हो रहा है समाज में आक्रोश कदमा थाना के खिलाफ बढ़ रहा है बाबर खान ने कहा यदि कल तक दोषी पर करवाई नहीं हुई 3 बजे दिन तक तो आंदोलन जिला स्तर पर सुरु होगा और कदमा थाना के दोषी पुलिस अधिकारियों का पुतला दहन किया जाएगा जो लगातार 10 सितंबर तक चलेगा और दिनांक 11 सितंबर को शास्त्री नगर से मशाल जुलूस निकाला जाएगा जो कदमा थाना के पास पहुंचकर समाप्त होगा 12 सितंबर 2021 को पूर्वी सहयोग वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष मानव श्रंखला बनाकर कदमा थाना में युवक की पिटाई का विरोध किया जाएगा एवं 15 सितंबर 2021 को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा 13,14 सितंबर को मानव अधिकार,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफ़िज़ उल हसन अंसारी और राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर दोषी पुलिस अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की जायेगी इस बैठक की अध्यक्षता आफताब खान ने किया जिसमें मुख्य रुप से बाबर खान एवं मोहम्मद नौशाद और फारुकी मस्जिद समिति के अध्यक्ष सचिव मोहम्मद शफीक खान एवं मोहम्मद मुकद्दर,जाहिद,शाकिर खान और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए और इस घटना के निंदा प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की बाबर खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते हमारा कर्तव्य है जिला में दो तीन पुलिस अधिकारी के कारण शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है और मुसलमानों के सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है और ऐसे पुलिस अधिकारी जिनकी मानसिकता हेमंत सरकार के विरोधी विचार रखने वाले लोग हैं जिनमें कुछ गिने-चुने पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें चिन्हित कर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी ताकि निर्दोष को न्याय मिले इसके लिए जेल भी जाना पड़ा तो हम तैयार हैं लेकिन हमारा संघर्ष अन्याय अत्याचार के विरोध जारी रहेगा मौके पर उपस्थित आफताब खान एवं मोहम्मद नौशाद ने कहा जिला प्रशासन इस विषय को हल्के में ले कर समाज में आक्रोश को बढ़ावा दे रही है जिला प्रशासन से उपस्थित लोगों ने अनुरोध किया जो दोषी पुलिस अधिकारियों हैं उनको को सस्पेंड कर जांच आरंभ की जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो और जांच किसी विशेष एजेंसी से कराई जाए जिससे दोषियों की पहचान हो सके इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर कदमा थाना के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया और जमकर आक्रोशित नारेबाजी की अंत में धन्यवाद शाकिर खान ने किया संचालन मोहम्मद, सफीक खान ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker