मुकेश करन
जमशेदपुर। टोक्यो ओलंपिक 2020 मैं इन दिनों भारत की बेटियां कमाल की प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है।
अभी तक भारत की तीन बेटियां क्रमशः वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत, भारत की नंबर वन शटलर पीवी सिंधु ने कासय और लवलीना ने कांस्य पदक जीत कर अपने देश का नाम गौरव किया। बुधवार को कांस्य पदक के लिए भारत की लवलीना बोरगोहेनना की भिड़ंत चाइनीस ताइपे से हुई। जिसे लवलीना ने 4-1 से पराजित कर कांस्य पदक अर्जित किए। इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में तुर्की के सुरेमनेली के हाथों लवलीना एकतरफा मुकाबले में पराजित होकर फाइनल खेलने से वंचित रह गई थी। यह लवलीना का पहला ओलंपिक था।