FeaturedJamshedpurJharkhand

एस एस पी प्रभात कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन किया अर्पित

जमशेदपुर: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई। बिस्टुपुर स्थित खादी भवन में ज़िले के वरीय आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने बापू की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके साथ ही आज से खादी वस्त्रों पर विशेष छूट का शुभारंभ भी हो गया।
खादी भवन के प्रबंधक विभूति कुमार राय ने बताया कि गांधी जयंती पर खादी के सभी तरह के वस्त्रों (रेशमी, ऊनी, कंबल आदि) पर 20 प्रतिशत व खादी के रेडीमेड वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह आफर आगामी 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगा। इस मौके पर विभूति के अलावा राकेश गुप्ता, संगीता, सुमन, रूबी, रितिका, अनिता, कंचन, लीना, सुकुमारी, माया, सुभाष सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button