FeaturedJamshedpurJharkhand

एसएसपी से मिले मंटु और गंभीर, दि साल की बधाई

जमशेदपुर। गुरु नानक सेवादल ट्रस्ट एवं ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से भेंट की और उन्हें नए साल की बधाई दी। सरदार हरविंदर सिंह मंटू एवं सरदार सतनाम सिंह गंभीर ने शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट किया। गुरु नानक सेवादल के गुरुमत समागम को एसएसपी ने आध्यात्मिक एवं अच्छे आयोजन बताते हुए अन्य समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उनके अनुसार यह सराहनीय कार्य है और नई पीढ़ी को विरासत से जोड़े रखना चाहिए।
एसएसपी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व संबंधी सवाल पर हरविंदर सिंह ने उन्हें बताया कि 17 जनवरी को पर्व है और टेल्को गुरुद्वारा से विशाल नगर कीर्तन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में निकाला जाना है।
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर तरनप्रीत सिंह बनी एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह तथा अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button