FeaturedJamshedpur
एसआरके कमलेश ने मनाया पराक्रम दिवस
जमशेदपुर। पोटका (रसूनचोपा) अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से नेताजी जयंती को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया गया एसआरके ने युवाओं से अपील कि नेताजी के साहस और पराक्रम को अपने जीवन में अपनाएं मौके पर जैप 6 के जवान प्रेम कुमार पासवान, सत्येंद्र राम एवं बिट्टू सोनकर, सोनाराम मोहाली, घनश्याम गोप इत्यादि शामिल हुए।