FeaturedJamshedpurJharkhand

एमवे का न्यूट्रीलाइट डेली प्लस लॉन्च

जमशेदपुर। एमवे इंडिया ने एक नए मल्टी विटामिन और मल्टी मिनरल हेल्थ सप्लीमेंट प्लसलाइफ के तहत न्यूट्रीलाइट डेली प्लस को लॉन्च किया। यह क्रांतिकारी फॉर्मूलेशन 24 आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर है तथा प्लांट कंसंट्रेट्स की मात्रा इसमें दुगनी है। न्यूट्रीलाइट डेली प्लस एमवे पोर्टफोलियो का पहला उत्पाद है, जिसमें डुअल लेयर डुअल रिलीज फॉर्मूलेशन का नया आविष्कार समाहित है। न्यूट्रीलाइट डेली प्लस में गोटूकोला नामक एक प्रमुख घटक भी शामिल है, जो तनाव को कम करने वाले अपने विशिष्ट गुणों के लिए जाना जाता है। न्यूट्रीलाइट डेली प्लस 30 टैबलेट्स और 120 टैबलेट्स के पैक में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 849 रुपए और 2796 रुपए है। इस संबंध में एमवे इंडिया के सीएमओ अजय खन्ना ने कहा कि हमें न्यूट्रीलाइट डेली प्लस पेश करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है, जो एक क्रांतिकारी नया मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल हेल्थ सप्लीमेंट है, जिसमें प्लांट कंसंट्रेट्स’ और गोटुकोला की खूबियां हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करने और तनाव प्रबंधन के लिए पारंपरिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा में उपयोग का लंबा इतिहास रखने वाला एक प्रमुख घटक है।

Related Articles

Back to top button