एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल के द्वारा राजस्थान विद्या मंदिर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल के द्वारा राजस्थान विद्या मंदिर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।अनिल कुजुर_ नेत्र पदाधिकारी एमजीएम,हरेश्वर प्रसाद_ एमजीएम,अनिल कुमार वर्मा_एमजीएम,रामप्रवेश मंडल_ सदर अस्पताल।,हृदय सिंह_सदर अस्पताल।
सारे पदाधिकारी के मौजूदगी में राजस्थान विद्या मंदिर विद्यालय में नेत्र जांच का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के स्कूल बच्चों ने भाग लिया।
पदाधिकारियों का कहना है, सरकार के द्वारा नेत्र जांच का आयोजन किया जा रहा है इसमें बहुत से छात्र ऐसे मिले जिनकी आंखों में दिक्कत दिखी। पदाधिकारियों का कहना है सभी को सरकार की ओर से निशुल्क चश्मा दिया जाएगा।
इस अभियान में सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग (रिसोर्स ब्लॉक जमशेदपुर) की कुछ महिलाएं भी उपस्थित थी, जिनका नाम इस प्रकार हैप्रतिभा कुमारी,निधि कुमारी,निधि संदल