FeaturedJamshedpurJharkhand

एमजीएम अस्पताल में चोरों का आतंक एक युवक का मोबाइल चोरी

आदिति सिंह
जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल आए दिन चोरों का अड्डा बना हुआ है। जहां पर न सामान सुरक्षित है। ना लोगों का मोबाइल सुरक्षित है। ना पैसा सुरक्षित है ,आए दिन यह घटना देखने को मिलता है,

धीरज जसवाल नामक व्यक्ति की एमजीएम में मोबाइल चोरी हो गई है, जिनका पापा का नाम कृष्णा कुमार जसवाल है। धीरज जसवाल जिनका मोबाइल गुम हो गया है , सिनी बाजार का रहने वाला है, जिसका डिस्ट्रिक्ट सरायकेला खरसावां है ,थाना सरायकेला है।

धीरज जायसवाल का कहना उसका मम्मी एमजीएम अस्पताल में भर्ती है उसी को देखने के लिए वह आए थे, बगल में खाली बेड पड़ा हुआ था, जहां पर हो थोड़ा देर के लिए लेटा ,जब वह उठकर देखा तो उसका मोबाइल गायब था।

Related Articles

Back to top button