एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रेडेशन टेस्ट

जमशेदपुर; संत जेवियर्स, इगलिश हाई स्कूल खासमहल में ग्रेडिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था l जिसके मुख्य अतिथि के रूप मे उपाध्यक्ष जिला परिषद श्री पंकज सिन्हा, अतिथि के रूप मे भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री तिदिब चहराज, मध्य सरजमदा पंचायत समिति सदस्य श्री रूद्रो मुण्डा, क्योकुशिन कराते मुख्य तकनीकी निदेशक सेंसाई सोनू पांडे (2nd डैन ब्लैक बेल्ट जापान) डोजो प्रशिक्षण सेसाई, समिरन बाउरी (1st डैन ब्लैक बेल्ट जापान) डोजो प्रशिक्षण सेसाई रतन धीबर (1St डैन ब्लैक बेल्ट जापान ) डोजो प्रशिक्षण, सेसाई राहूल बरुआ (1st डैन ब्लैक बेल्ट जापान ) विद्यालय प्रबंधक श्री सुशील सिहं विद्यालय , सचिव श्री सौरव गिरी मौजूद थे l ग्रेडिंग टेस्ट मे कुल 80 विधार्थी भाग लिए थे l जिसमे 30 ऑरेंज बेल्ट , 20 रेडिस ब्राउन , 10 ब्लू बेल्ट,15 ग्रीन बेल्ट , 5 ब्राउन बेल्ट , विधार्थीयों के मुख्य कोच सेसाई राजू श्रीवास्तव (1st डैन ब्लैक बेल्ट जापान)