FeaturedJamshedpur
		
	
	
उप विकास आयुक्त, बीडीओ व सीओ पोटका ने सबर बस्ती में मनाया दिवाली, बच्चों के बीच बांटे मिठाई व पटाखा

जमशेदपुर। उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री महेंद्र रविदास व अंचल अधिकारी श्री इम्तियाज अहमद पोटका
 प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा ग्राम पंचायत के सबरनगर में बच्चों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान सबरनगर में बच्चों के बीच उन्होंने मिठाई व पटाखा वितरित कर दिवाली की खुशियां मनाया।  लोगों का हालचाल पूछा तथा सबर परिवारों के लिए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लिया।   मौके पर मुखिया सीताराम हेम्ब्रम व पंचायत सचिव महावीर महतो मौजूद रहे।
 प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा ग्राम पंचायत के सबरनगर में बच्चों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान सबरनगर में बच्चों के बीच उन्होंने मिठाई व पटाखा वितरित कर दिवाली की खुशियां मनाया।  लोगों का हालचाल पूछा तथा सबर परिवारों के लिए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लिया।   मौके पर मुखिया सीताराम हेम्ब्रम व पंचायत सचिव महावीर महतो मौजूद रहे। 

 
				





