FeaturedJamshedpurJharkhand

गोविंदपुर विवेक स्कूल के छात्र इवान उरांव ने शहर का नाम किया रौशन, जी-स्पेलबी माइंड वॉर कंपटीशन मे बने स्टेट टॉपर

जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. समय-समय पर कई प्रतिभाशाली छात्रों ने भी देश-दुनिया में शहर का नाम रौशन किया गया है. इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है. जी-हां हम बात कर रहे हैं गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्र इवान उरांव की. जिन्हें पटना के डॉन बॉस्को एकेडमी में आयोजित जी-स्पेलबी माइंड वॉर कॉम्पिटिशन में सीनियर वर्ग में रैंक-एक के साथ इंटर स्कूल विजेता घोषित किया गया है. इवान विवेक विद्यालय के क्लास नौवीं के छात्र हैं. रही बात प्रतियोगिता की तो इसके राउंड-टू का आयोजन 3 नवंबर को डॉन बॉस्को स्कूल में किया गया गया था. इसमें इवान ओरांव सिटी राउंड के 2 विजेताओं में से एक घोषित हुए और तीसरे राउंड यानी, क्लस्टर राउंड के लिए क्वालिफाई किया. इनका रैंक उपविजेता है. साथ ही, ये सीनियर वर्ग में क्वालिफाई करने वाले झारखंड के एकमात्र छात्र हैं. तीसरे दौर का आयोजन 25 नवंबर को भुवनेश्वर में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड हैं.
बहुमुखी प्रतिभा का धनी है इवान
इवान उरांव अंग्रेजी में बहुत रुचि लेता है और अपने स्कूल में सीनियर वर्ग के अंग्रेजी कविता तथा अंग्रेजी एकल अभिनय जैसे कार्यक्रमों में पुरस्कार भी ले चुका है. वह बहुत अच्छे अंग्रेजी वक्ता हैं और उन्हें अंग्रेजी गाने गाना बहुत पसंद है. इवान की माताजी शाहनाज परवीन वैली व्यू स्कूल की शिक्षिका हैं. इवान उरांव जमशेदपुर के पूर्व डीएसपी तेजवान उरांव का पोता है. इवान का सपना भविष्य में अपनी मां, टीचर्स और स्कूल का नाम ऊंचा करना है. ग्रैंड फिनाले में उन्हें देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित है. इवान ने अपने परिवार, स्कूल और झारखंड को गौरवान्वित महसूस कराया है.

Related Articles

Back to top button